Loading

14 February 2011

News and We : समाचार और हम

  • मिस्र के सैन्य नेतृत्व ने संसद भंग की, संविधान निलंबित, चुनाव सितंबर में कराने की घोषणा।
    लोकतंत्र शासन की सबसे बेहतरीन प्रणाली है. कई कमियों के बाबजूद इसमें लोगों के विचारों और कार्य करने की आजादी का अपना महत्व है .अगर दूर देश में लोकतंत्र की लहर दौड़ी तो हमारा इससे क्या प्रयोजन ? जवाब बहुत आसान है .हमारा विश्व एक गाँव की तरह है. समझिये एक परिवार ने अच्छी बातें अपनाई. सदस्यों को पढने, लिखने, रोजगार और व्यवसाय सम्बन्धी आजादी दी . मिस्र एक तेल उत्पादक देश है. इस पुरे प्रकरण से तेल उत्पादन पर असर तो पड़ेगा और तेल पदार्थों के महंगे  होने का आसार है. हमारा विश्लेषण यह कहता है कि कारण कुछ भी हो, चाहे दुनिया में बहुत भाईचारा और शांति हो पर तेल के दाम बढ़ेंगे ही. इसलिए उर्जा की बर्बादी पर लगाम लगायें .
  • पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने राज्य में हिंसा फैलाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की।
    आप हमेशा इस बात का ख्याल रखें की आप कहीं किसी के बहकावे में तो नहीं आ रहे. बात चाहे पारिवारिक हो या व्यापारिक या राजनितिक. निर्णय लेने से पहले काफी सोचे समझें और तथ्यों की जांच करें. आपके निर्णय आपकी जिन्दगी पर काफी दूरगामी असर डालते है
  • सरकार चुनावों में धन-बल की भूमिका समाप्त करने के वास्ते चुनाव सुधारों के लिए व्यापक संशोधन लाएगी।
    बहुत जरुरी है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ईमानदार, शिक्षित और दूरदर्शी हों .अगर आपके पास समाज सुधर की काबिलियत है तो आपको राजनीती में भाग लेना चाहिए . और यह संसोधन आपके रास्ते को और आसान बनाएगा 

No comments:

Post a Comment