सिरसा, 14 फरवरी। जिला की रानियां पुलिस ने जैनरेटर चोरी की घटना की गत्थी को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कल ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा जैनरेटर व वारदात में प्रयुक्त कार को बारामद किया जा सके। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए रानिया थाना के प्रभारी उपनिरिक्ष जगदीश जोशी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरचरण उर्फ चन्नी पुत्र इंद्र सिंह निवासी हैफेड कालोनी गोविन्दपुरा एवं मोहन पुत्र प्रकाश सिंह निवासी वार्ड नम्बर छह ऐलनाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने बीती 11 फरवरी को रानियां अनाजमंडी क्षेत्र से जैनरेटर को चोरी कर अपनी मारुति कार से बांधकर उसे पंजाब के सरदूलगढ़ इलाके में जाना स्वीकार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि गुरचरण के खिलाफ रानियां थाना में करीब एक दर्जन मामले शराब तस्करी, लड़ाई-झगड़े एवं चोरी के दर्ज हैं। जबकि दूसरा आरोपी मोहन 302 के मामले में जमानत पर था। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर चोरीशुदा जैनरेटर बरामद किया जाएगा तथा उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment