Loading

14 February 2011

खेल खेलने ने न केवल शरीर तंदरूस्त रहता है बल्कि मन-मस्तिष्क भी सुदृढ़ बनता है

सिरसा। खेल खेलने ने न केवल शरीर तंदरूस्त रहता है बल्कि मन-मस्तिष्क भी सुदृढ़ बनता है। इसलिए हर युवा को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस नाथूसरी चौपटा खंड के गांव गीगोरानी में चल रही कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए कही। इस मौके पर गांव गीगोरानी के सरपंच संदीप बैनीवाल व क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक सुरेंद्र बिश्रोई ने स्मृति चिन्ह भेंट करके श्री शर्मा का स्वागत किया। श्री शर्मा ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, गांव अली मोहम्मद के सरपंच बाबू लाल खिचड़ व नायब सिंह थिराज भी मौजूद थे।
    होशियारी लाल शर्मा ने ग्रामीणों द्वारा गांव में खेल स्टेडियम की मांग को अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश में हर ब्लाक में एक स्टेडियम निर्मित करने का प्रावधान है। आज प्रदेश खेलों के मामले में सबसे आगे है। राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपना वर्चस्व दुनिया को दिखा दिया। जिसके बाद सरकार ने भी खिलाडिय़ों को लाखों रूपये के पुरस्कार व सरकारी नौकरियां प्रदान की। शिक्षा व खेलों में युवाओं से आगे बढऩे का आह्वान करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अब एक नई परपंरा की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें गांव-गांव में खेलों का आयोजन होने लगा है जिससे दूर-दराजों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल रहा है। इस मौके पर श्री शर्मा ने क्रिकेेट क्लब को ४१०० रूपये की नकद राशि का योगदान किया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक सुरेंद्र बिश्रोई ने कहा कि गांव में चल रहा यह टूर्नामेंट एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें फाइनल मैच जीतने वाली टीम को ११ हजार व उप विजेता टीम को ५१०० रूपये का ईनाम दिया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र बैनीवाल, डॉ. सुभाष बैनीवाल, सतपाल बैनीवाल, होशियार बैनीवाल, महावीर बैनीवाल व डॉ. जय सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment