Loading

14 February 2011

डा देवेन्द्र कुमार को कैमिकल रिसर्च सोसाईटी आफ इंडिया, बैंगलूरू ने श्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार दिया

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के रसायनिक विभाग के डा देवेन्द्र कुमार को कैमिकल रिसर्च सोसाईटी आफ इंडिया, बैंगलूरू ने श्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार कैमिकल रिसर्च सोसाईटी आफ इंडिया, बैंगलूरू के प्रैजिडैंट प्रो वी कृष्णन ने 13 वे राष्ट्रीय सिपोजियम इन कैमिस्ट्री भूवनेश्वर में डा देवेन्द्र कुमार को दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने डा देवेन्द्र कुमार को इस इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।
डा देवेन्द्र कुमार के 45 शोध पत्र राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शोधपत्रिकाओं में छपे है। डा देवेन्द्र कुमार का ओग्रेनिक व मैडिसनल कैमिस्ट्री में शोध कार्य है। इस कार्य के लिए वह यूनिवर्सिटी आफ टैक्सैस, अमेरिका में शोध के लिए गए थे।   

फोटो कैप्शन
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के रसायनिक विभाग के डा देवेन्द्र कुमार को कैमिकल रिसर्च सोसाईटी आफ इंडिया, बैंगलूरू ने श्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार प्रदान करते कैमिकल रिसर्च सोसाईटी आफ इंडिया, बैंगलूरू के प्रैजिडैंट प्रो वी कृष्णन ।

No comments:

Post a Comment