Loading

14 February 2011

कला जगत को प्रोत्साहन देने के लिए सदियों से प्रभावशाली प्रयास होते रहे हैं

सिरसा, 14 फरवरी: कला जगत को प्रोत्साहन देने के लिए सदियों से प्रभावशाली प्रयास होते रहे हैं, क्योंकि कला का आम जनजीवन में बहुत महत्व है। विभिन्न कलाओं के माध्यम से व्यक्ति जीवन विज्ञान सीखता है। शहरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने गत रात्रि स्थानीय जादूगर सम्राट एस. आनंद के शो में बतौर मुख्यातिथि कहे। भूपेश मेहता ने अनेक हैरतंगेज कारनामे देखकर जादूगर एस. आनंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके काम में जबरदस्त सफाई है और वे बिना पलक झपके ऐसा कारनामा कर दिखाते है कि दर्शक दंग रह जाते हैं। वास्तव में यह सब विज्ञान है और साधना का परिणाम होता है। उन्होंने अपनी ओर से सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी को 5100 रुपए की राशि सहयोग स्वरूप देने की घोषणा की। इस अवसर पर डा. सुभाष नरूला, विजय मेहता, भीष्म मेहता, शिल्पा वर्मा सहित सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सीताराम, सचिव जगबीर चोपड़ा, प्रवक्ता दीपक बिजराणियां, पवन कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फोटो: लोगों को संबोधित करते भूपेश मेहता।

No comments:

Post a Comment