Loading

14 February 2011

कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया

सिरसा, 14 फरवरी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गत दिवस स्थानीय कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में 287 विभिन्न प्रकार के मामले रखे गए जिनमें से 95 मामले मौके पर ही निपटाए गए। श्री सिंघल ने बताया कि इस अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना के 7, वैवाहिक संबंधी 3, सिविल के 47, समरी किस्म के 7, आपराधिक किस्म के 18, वैवाहिक व घरेलु झगड़ों से संबंधित तीन, बैंक लोन के 4 ,138-एनआई एक्ट से संबंधी 6 केसों का निपटान मौके पर ही किया गया। मोटरवाहन दुर्घटना के मामलों में 10 लाख 13 हजार रुपए की राशि मुआवजे के रुप में दिलवाई गई।  उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकद्दमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकद्दमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन अदालतों का पूरा-पूरा लाभ उठाए। इन लोक अदालतों में निपटाए गए मामलों को आगे कही भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती।

No comments:

Post a Comment