Loading

04 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-03.02.2011

मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार  योजना के तहत संषोधित
दैनिक मज़दूरी लागू।

ऽ  दक्षिण बिजली निगम ने आई एस ओ 9001-2016 प्रमाण पत्र हासिल किया है।

ऽ  राज्य के कई औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये बनेंगे आवासीय परिसर।

ऽ  राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में 26000 कम्प्यूटर लैबस स्थापित करेगी।


भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत सभी
राज्यों के लिये न्यूनतम दैनिक मजदूरी संषोधित किये जाने के बाद हरियाणा में दैनिक
मज़दूरी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह जानकारी देते हुये बताया
कि केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार मन नरेगा के तहत मज़दूरों को इस वर्ष पहली
जनवरी से एक सौ 79 रूपये की दैनिक मजदूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि देष के अन्य
राज्यों की तुलना में हरियाणा में संषोधित दैनिक मजदूरी की दर सर्वाधिक है।
------------------------------------

राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़ियां ने प्रदेषवासियों से अपील की है कि वे नौ से 28 फरवरी
के दौरान उनके घर आने वाले जनगणकों को सूचना  एकत्र करने में सहयोग दें।
उन्होंने जनगणना अधिकारियों से भी कहा है कि वे इस महत्वपूर्ण श्रम को निष्ठा व
लगन के साथ करें। क्योकि इसी के आधार पर देष के विकास की कल्याण कारी
योजनायें बनाई जाती है और राज्यों के विधायक लोकसभा क्षेत्र तय किये जाते है।
------------------------------------
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने आई एस ओ नौ हजार एक 2008 प्रमाण पत्र
प्राप्त कर लिया हैं निगम के प्रबंध निदेषक सुधीर राजपाल ने निदेषक मंडल की बैठक
में यह प्रमाणपत्र वितायुक्त एवं प्रधान सचिव बिजली श्री मधुर सुदन प्रसाद को भेंट
किया। बिजली वितरण में अपनाई कार्यप्रणाली में उच्च मानक स्तर लागू करने सुधर
करके प्रणाली को पारदर्षी बनाने तथा इसके संसाधनों में प्रभावी और दक्षतापूर्ण प्रबंधन
लाकर यह संभव किया जा सकता है। निगम द्वारा इसकी गुणवत्ता नीति बनाई गई है
तथा निगम के हर विंग द्वारा उद्दष्यों की पहचान हेतु समन्वयक नामांकित व पद नामित
किये है।
------------------------------------

राजस्व, चकबंदी एवं पुर्नवास मंत्री श्री राजपाल सांगवान ने कहा है कि वे राजस्व विभाग
की कार्य प्रणाली को चुसत दुरसत करेंगे और चकबंदी से वंचित रहे 63 गांवों के कार्य
जल्द पूरे करायेंगे। विभागीय अधिकारियों की बैठक में कामकाज की जानकारी लेते हुये
बताया गया कि पटवारी मौके 554 पद रिक्त है। इसके लिये कर्मचारी चयन आयोग को
मांग पत्र भेजा गया है। तथा हरियाणा देष के उन पांच राज्यों में से एक है जिसे
कम्प्यूटरीकरण हेतु केंद्र ने 32 लाख रूपये दिये है। राजस्व मंत्री ने निर्देष दिये कि बाढ़
प्रभावित लोगों को अतिपूर्ति षीघ्र दी जायें क्योंकि भिवानी के कुछ गांवों की पांच छ
हजार एकड़ जमीन पर अभी भी पानी खड़ा है।
------------------------------------

हरियाणा सरकार में औद्योगिक मॉडल टाउन षिप रोहतक और मानेसर औद्योगिक क्षेत्र
कुंडरयी, राई और बारही में श्रमिकों के लिये सौ करोड़ की लागत से आवासीय
कॉमपलैक्स का निर्माण लिया है। इसके अलावा राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भी
श्रमिकों के लिये आठ करोड़ रूपये की लागत से आवासीय परिसर बनाया जायगा। आज
सूरजकूंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर आयोजित एक क्षेत्रीय कार्यषाला में श्रम
एवं रोजगार राज्य मंत्री पंडित षिव चरण लाल षर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य
सरकार ने इसके अलावा भी श्रमिकों के कल्याण की कई योजनायें लागू की है। जिसमें स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्य क्षेत्र में वृद्धि भी षामिल है। योजना के तहत अब तक
21000 स्मार्ट कार्ड जारी किये जा चुके है।
------------------------------------

प्रदेश सरकार ने सभी विभागध्यक्षों को किसी भी कर्मचारी या श्रामिक की छंटनी करते
समय औद्योगिक विवाद अधिनियम का अनुसरण करने के निर्देष दिये हैं ताकि औद्योगिक
विवादों से बचा जा सकें । इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार अधिनियम के प्रावधानों
का अनुसरण न होने के कारण औद्योगिक विवादों की संख्या बहुत बढ़ गई है कोर्ट द्वारा
प्रतिकुल आदेष पारित हो जाने के कारण इसका राजकोष  पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता
है।
------------------------------------

सूरजकुंड में चल रहे विष्व प्रसिद्ध हस्त षिल्प मेले के आज तीसरे दिन भी खुब
गहमागहृमी रही। आज बढ़ी संख्या में लोगों ने पहुॅच  कर श्रीलंका, थाईलैड,
उज़बेकिस्तान, अफगानिस्तान देषों मके स्टालों पर खरदारी की । मेले में विभिनन
स्टालों पर बेचे जा रहे पष्मीनें और रेषम के  ष्षाल मफलर एवं हाथ के बने बैग व
आभूषण लोगों द्वारा विषेष रूप  में पसंद किये जा रहे हैं आज मेले में विभिन्न राज्यों
से पहुॅचे कलाकारों नपे पारंपरिक लोक नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित
किया। मेक्सिकों से मिस यूनिवर्स भी मेले में विषेष तौर पर पहुॅची और उन्होंने भारतीय
परिधानों व अन्य चीजों में गहरी रूचि ली।
------------------------------------

राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में 26 हजार कम्प्यूटर लैंब स्थापित करगी इनके लिये 52
हजार कम्प्यूटर टेबल वन विभाग से खरीदी जायेंगी। वित्त एवं वन मंत्री कैप्टन अजय
सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन विभाग को निर्देष दिये गये कि इन टेबल
को बनाते समय इनकी गुणवत्ता और विमाद सुनिष्चित की जाय। विभाग द्वारा इस कार्य
के लिये नई सौ मिलें भी लगाई जायेंगी।
------------------------------------

गुड़गांव जिले में अब तक बरगद, पीपल, पिलखन एवं गुल्लर के फूलों के पेड़ों को
काटने की बजाय जड़ से उठा कर बायो डिवस्टरी पार्क में उन्हें रोपित किया जायगा।
यह निर्णय आज गुड़गांव के निगमसयुक्त रोजष खुल्लर की अध्यक्ष में आयोजित पार्क
सोसाइटी की बैठक में लिया गया। निगम अपने खर्चे पर इन पेड़ों को पुर्न रोपित
करायेगा। इस पार्क में फरवरी मार्च महीनों में 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य हैं पार्क क्षेत्र
में उगे जंगली कीकर के पेड़ों की जगह फल व छायादार वृक्ष लगाये जायेंगे। गौरतलब
हैं कि पार्क गांव नाथूपूर के पास अरावली पहाड़ियों की गोद में विकसित किया जा रहा
है।
------------------------------------

अंबाला पुलिस ने पहली फरवरी को यू पी व राजस्थान की  सीमा पर लगते धौलपुर
जिलों क्षेत्र में कुख्ययात बदमाष राजेष उर्फ बदरी को मुठभेड़द में मार गिराया। इस पर
विभिन्न राज्यों की पुलिस ने पांच लाख और दस हजार  रूपयें का ईनाम रखा था।
अपराधी लूट, डकैती , हत्या , मारपीट की करीब 35 40 वारदातों में षामिल था। मौका
ए वारदात से काफी ष्षस्त्र , मोटर साईकिल व मोबाईल बरामद हुये है।
------------------------------------

राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया दस फरवरी को राजभवन में राज्य के सात खिलाड़ियों
को राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भीम अवार्ड से तथा 28 अन्य खिलाड़ियों को नकद
पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया के अनुसार देष का
नाम रौषन करने वाले खिलाड़ियों को करीब 36 लाख  रूपये पुरस्कार स्वरूप दियें
जायेंगे। भीम अवार्ड लेने वालों को दो दो लाख रूपये नकद भीम प्रतिमा स्क्रोल बलेजर,
टाई या स्कार्फ दिया जायेगा।
------------------------------------

 

No comments:

Post a Comment