Loading

04 February 2011

दुनिया में जादू नाम की कोई चीज नहीं होती-जादूगर सम्राट एस. आनंद

सिरसा
           प्रख्यात जादूगर सम्राट एस. आनंद का कहना है कि दुनिया में जादू नाम की कोई चीज नहीं होती, अपितू यह एक सम्मोहन हाथ की सफाई की कला है। अब तक 70 शहरों व विदेशी क्षेत्रों में अपने जादू के शो प्रदर्शन कर चुके एस. आनंद ने आज शहर के प्रभात पैलेस से आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल द्वारा शहर की परिक्रमा की। कार्यक्रम का आगाज जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शिल्पा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इससे पहले शहर थाना प्रभारी कृष्णा यादव ने जादूगर को काली पट्टी बांधी और शुभकामनाएं दी। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस. आनंद ने कहा कि पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों में सरकार उनसे टैक्स वसूल करती है तथा रैडक्रॉस के लिए भी मदद मांगी जाती है, जबकि अन्य अनेक राज्यों में यह कला पूरी तरह कर मुक्त है। उन्होंने बताया किया वे सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यों के लिए इस प्रकार के शो आयोजित करते हैं। जादूगरी के प्रत्येक शो में उनका मुख्य मुद्दा सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करना रहता है। वे अपने शो के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या, दहेज व नशों के खिलाफ प्रचार करते हैं। इसी प्रकार अन्य सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ अंधविश्वास से पर्दा उठाना भी उनका उद्देश्य रहता है। एस. आनंद ने कहा कि वे वाघा सीमा तक यात्रा करके पाकिस्तान और ङ्क्षहदूस्तान के लोगों के बीच अमन शांति का संदेश देना चाहते हैं और इसके लिए वे देश के प्रधानमंत्री से संपर्क स्थापित कर रहे हैं ताकि उन्हें वाघा सीमा से लाहौर तक जाने की इजाजत मिल सके। कार्यक्रम में दीपक बिजानिया ने बताया कि जादू के शो से एकत्रित होने वाली धनराशि से सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी द्वारा हर जिले में सप्ताह भर के लिए मैडीकल शिविर लगाए जाते हैं। इस जादू शो को संस्था के सचिव जग्गी चोपड़ा प्रायोजित कर रहे हैं। आंखों पर पट्टी बांधकर शहर का चक्कर लगाने निकले एस. आनंद के साथ भारी संख्या में मोटरसाइकिल सवार युवकों का काफिला था और लगभग हर बाजार चौराहे पर एस. आनंद ने मोटरसाइकिल रोककर लोगों से हाथ मिलाया और अभिवादन लिया। इस मौके पर रोशन लाल डागरा, चेतना अरोड़ा, जोगेंद्र ङ्क्षसह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो: पत्रकारों से बातचीत करते तथा आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल पर रवाना होने से पहले झंडी दिखाती शिल्पा वर्मा।

No comments:

Post a Comment