सिरसा
जनकल्याण सेवा समिति ढाणी भादर राम की ओर से ढाणी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 51 जरुरतमंद विद्यार्थिओं को जर्सियां वितरित की गई। यह जर्सियां प्रख्यात समाजसेवी चौ. बलदेव लिम्बा व उनके परिवार की ओर से वितरित की गई। समिति के प्रधान रामेश्वर दास, सचिव लछमन नम्बरदार, उपप्रधान पृथ्वी पाल सिंह सहित पूर्व सरपंच श्योकरण, चानण राम, रामचंद्र, बद्रीराम इत्यादि ने विद्यार्थिओं में जर्सियां वितरित की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लछमन राम ने कहा कि चौ. बलदेव लिम्बा व उनके परिवार ने समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और इस परिवार की ओर से प्रतिवर्ष जरुरतमंद विद्यार्थिओं को स्टेशनरी, जर्सियां आदि वितरित की जाती है। कार्यक्रम में समति के सभी पदाधिकारी, स्कूल स्टाफ, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो: जरुरतमंदों विद्यार्थिओं को जर्सियां वितरित करते संस्था के पदाधिकारी।
फोटो: जरुरतमंदों विद्यार्थिओं को जर्सियां वितरित करते संस्था के पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment