Loading

04 February 2011

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

सिरसा
            शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में निकटवर्ती गांव धिंगतानिया में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर में आस पास के गांवों के सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
                यह जानकारी देते हुए 15 मैम्बर मनोहर इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के संयुक्त तत्वावधान में गांव धिंगतानिया में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गांव की सरपंच चंद्रकला देवी के पति बलवीर सिंह ने किया। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में 522 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 363 मरीजों की नेत्र जांच की गई। 15 मैम्बर ने बताया शिविर में 19 लोगों को आंखों के ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया तथा 70 लोगों को नि:शुल्क चश्में वितरित किये गये।
इस अवसर पर अपने संबोधन में बलवीर सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा आयोजित किए गए इस चिकित्सा शिविर का ग्रामीण आंचल में बसने वाले लोगों खासकर महिलाओं को बहुत लाभ होगा। उन्होने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई व समाज सुधार के कार्य अति सराहनीय है तथा संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए करोड़ों लोग नशों व अन्य बुराइयों को त्यागकर मानवता भलाई कार्यों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका कृष्णा मलिक, अध्यापिका कृष्णा बाना, पंच रोहताश, बीरबल, जीवनराम, रामप्रताप सहित पंद्रह मैम्बर मनोहर इन्सां, ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां, सात मैंबर संजय इन्सां, प्रेम गांधी, हरीकृष्ण, आसाराम, वीणा इन्सां, मीनू इन्सां, आशा, वीना, डा. जसवंत, विजय, इकबाल रंगड़ीखेड़ा, कश्मीर सिंह, बलवीर, इंद्र, बलराम, भरतपाल, जगतपाल सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैंकड़ों सेवादार उपस्थित थे।
                चिकित्सा शिविर में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के डा. अशोक इन्सां, डा. विजोय, डा. मोनिका, डा. सिडाना, डा. मीना व पेरामेडिकल स्टाफ सदस्यों सहित चलता फिरता मोबाईल अस्पताल फरिश्ता ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोंगों की जांच की गई व निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर आंखों के आप्रेशन के लिए मरीजों का चयन किया गया, जिनके आप्रेशन शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में होंगे।

No comments:

Post a Comment