सिरसा
जिला की चोपटा पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में शराब से लदी बेलेरो गाडी को कब्जे में लेकर उसमें सवार एक शराब तस्कर को काबू कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध थाना चोपटा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने बुलेरो गाडी में से 60 पेटी देसी शराब बरामद की है। जिसमें 32 पेटी सौंफी व 28 पेटी रसीला संतरा मार्का शराब शामिल है। जानकारी के अनुसार चोपटा थाना के उपनिरीक्षक अरूण बिश्रोई गश्त व चैकिंग के दौरान थाना के गांव रूपाना गंजा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान शराब से लदी एक बुलेरो गाड़ी आई, जिसको काबू कर गाड़ी में रखी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने गाड़ी में से पकड़े गए आरोपी की पहचान हरपाल पुत्र छाजुराम निवासी रूपाणा गंजा जिला सिरसा के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य घटना में शहर डबवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो 500 गा्रम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगेंद्र पुत्र मालाराम निवासी वार्ड 4 गिदडबाहा पंजाब के रूप में हुई है।
No comments:
Post a Comment