Loading

04 February 2011

अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक काबू

सिरसा
            जिला की एंटी थैफ्ट सैल पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है।  आरोपी के विरुद्ध थाना सदर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया गया है। सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि वे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सदर थाना के गांव नेजाडेला क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति सामने पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि शक की विनाह पर जैसे ही आरोपी को काबू कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सैल के प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment