Loading

04 February 2011

चोरी की घटनाओं की गुत्थी को सुलझाया

सिरसा
          जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 3 दिसम्बर व 15 जनवरी को शहर डबवाली में दो अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। पकड़े गए आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है। शहर डबवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 दिसम्बर को मंडी डबवाली स्थित एक मोबाईल शॉप में अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर तीन मोबाईल सैट, एक एलजी कम्प्यूटर एलसीडी, मोबाईल की बैटरियां व मैमरी कार्ड की चोरी की थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मोबाईल शॉप के संचालक पवन पुत्र नरेन्द्र निवासी वार्ड नंबर 19 मंडी डबवाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और घटना के दो आरोपियों को शहर डबवाली क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरसेम पुत्र जागर सिंह निवासी चौहान नगर मंडी डबवाली व जितेन्द्र पुत्र शिवकुमार निवासी वार्ड नंबर 10 मंडी डबवाली के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस घटना में शामिल उनके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक मोबाईल, 5 बैटरियां, एक मैमरी कार्ड व दो डिब्बे डिम्मी सैट बरामद कर लिये गये हैं। शहर डबवाली थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि दूसरी घटना में 15 जनवरी को हरियाली किसान बाजार चौटाला रोड डबवाली क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि के समय में  अंदर घुसकर किसान बाजार केन्द्र से जैकेट, पेंट व जूते वगैरा की चोरी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में किसान बाजार सेवा केन्द्र के स्टोर कीपर जालंधर निवासी गुरअमनदीप की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक आरोपी छिंदा पुत्र नायब सिंह निवासी पक्कां कलां, रामां मंडी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरीशुदा कुछ सामान बरामद किया गया है तथा इस घटना में शामिल रहे उसके दोनों साथियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment