Loading

04 February 2011

मनुष्य का पहला कर्तव्य दूसरों के सुख-दुख में काम आना-संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी

सिरसा
       पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि मनुष्य का पहला कर्तव्य दूसरों के सुख-दुख में काम आना है। अगर हम अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा निकाल कर उससे जरूरतमंदों की मदद करते है तो उनका तो भला होता ही है, साथ ही परमात्मा हमारा भी भला करता है। बीती रात डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह जी धाम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के पश्चात पूज्य गुरू जी ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के भलाई फंड से एक विकलांग युवक राजू पुत्र विजय निवासी कल्याण नगर सिरसा को एक तिपहिया साईंकिल भेंट की। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने युवक से उसकी व उसके परिवार की कुशलक्षेम जानी तथा उन्हे राम नाम गुरूमंत्र का सुमिरन, जाप करने का आह्वान किया। पूज्य गुरू जी ने कहा कि राम नाम जीव के दुखों को दूर कर सकता है। जीव अगर सच्ची तड़प से ईश्वर अल्लाह राम को याद करें तो वो उसके तमाम दुख दर्द दूर कर देते हैं। पूज्य गुरू जी के पावन कर कमलों से तिपहिया साईकिल पाकर विकलांग राजू ने पूज्य गुरू जी का बारम्बार धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment