Loading

04 February 2011

गऊशाला की सहायता हेतु आगे आए ग्रामीण

. ओढां  न्यूज
   गांव चक्कां में स्थित श्री गऊशाला की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और गायों के लिए चारे की कमी होने के कारण चक्का गऊशाला के प्रबंधक बृजलाल, उपप्रधान रामदत्त, बनवाला के अमर सिंह जाखड़, आदराम माकड़, पृथ्वीराज पंच, चंदूराम जाखड़, सूरजाराम कुम्हार और जीताराम जाखड़ आदि ने गांव बनवाला, बालासर और भूना के गांव वासियों से गऊशाला की सहायता हेतु आगे आने का आह्वान किए जाने के फलस्वरुप उक्त गांवों के लोगों ने गऊशाला को एक लाख रुपए के लगभग आर्थिक सहायता और अढ़ाई सौ किवंटल के लगभग तूड़ी भिजवाई है। यह जानकारी देते हुए गऊशाला के प्रधान राम कुमार ने बताया कि तूड़ी की कमी के कारण गऊशाला में गाय भूखी रह रही थी और ग्रामीणों ने गऊशाला को सहायता देकर हिंदू धर्म के अनुसार पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि गांव बनवाला के लोगों ने 50 हजार रुपए नकद और 150 किवंटल तूड़ी, बालासर के लोगों ने 11 हजार रुपए नकद और 48 किवंटल तूड़ी तथा गांव भूना के लोगों ने 40 हजार रुपए नकद और 40 किवंटल तूड़ी गऊशाला में पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि श्री गऊशाला में इस समय 450 के लगभग गाय व बछड़े रह रहे है।

No comments:

Post a Comment