Loading

01 February 2011

अफीम तस्करी में प्रयुक्त जीप 2009 में चुराई गई थी

 ओढ़ां  न्यूज.
    33 किलो 200 ग्राम अफीम तस्करी में पकड़ी गई जीप कोटा राजस्थान से मई 2009 में चोरी हुई थी, जिसका नंबर आरजे-20-यूए-1726 था तथा उसका मालिक विक्रम चौहान है जिसने जीप चोरी की रिपोर्ट जवाहर नगर थाना कोटा में 29 मई को दर्ज करवाई थी।
    यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि उक्त जीप का नंबर बदलकर आरजे 23 यूए 0628 कर दिया और उसकी फर्जी आईडी शंकर लाल पुत्र आनंदी लाल निवासी नाथूसर जिला सीकर के नाम से बनवा ली गई। जबकि इस नंबर की एक बोलेरो गाड़ी शंकर लाल के भाई श्याम सुंदर के नाम है।
    उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी को ओढ़ां पुलिस ने अमनदीप पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खड़क सिंह वाला जिला मानसा पंजाब को उक्त जीप में 33 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था जो कि रघुआना निवासी कुलदीप सिंह के यहां ड्राइवर के रुप में काम करता है।

No comments:

Post a Comment