मुख्य समाचारः
ऽ हरियाणा के विष्व प्रसिद्ध सूरज कुंड मेले का उद्घाटन कल केंद्रीय पर्यटन मंत्री
सुबोध कांत सहायक करेंगे।
ऽ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने रेलमंत्री को फिरोजपुर गंगानगर से सचखंड
हजूर साहब के लिये गरीब रथ रेलगाड़ियां चलाने को कहा है।
ऽ फतेहाबाद में सैक्टर चार पांच व सात ए के विरोध में किसान संघर्ष समिति का
धरना आज 14 वीें दिन भी जारी रहा।
ऽ हिसार में कल से षुरू हो रहे भैंस मेले और दो दिवसीय संगोषठी में भैंसों की
नस्ल सुधार पर चर्चा होगी।
सूरज कुंड मेले के रजत जयंती संसकरण का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत
सहाय कल सूरज कुंड में करेंगे। इस 15 दिवसीय 25 वें सूरज कुंउ मेले में आध्रप्रदेष
तीसरी बार थीम राज्य होगा और उजबे कप्तान यसहयोगी देष की भूमिका निभायेगा।
आध्रप्रदेष के पर्यटन मंत्री वट्टी वसंत कुमार तथा हरियाणा के पर्यटन मंत्री ओ पी जैन
ने बताया कि मेला स्थल आध्रप्रदेष के प्राकृतिक सौदर्य ऐतिहासिक भव्यता और प्रवेष से
सराबोर होगा।
------------------------------------
आयुवैदिक एवं यानूनी चिकित्सा बोर्ड के चेयरमैन डा संजय अत्री ने कहा है कि पांडू
पिंडारा तीर्थ पर षीघ्र ही एक आयुवैर्दिक उिस्पेंसरी स्थानीय की जायगी। जहॉ हर तरह
के रोगों का इलाज आयुवैदिक पद्धति से की 20 वी पुण्य स्मिृति में आयोजित यज्ञ में
पूर्णाद्धति के बाद अपने संबोधन में डा अत्री ने कहा कि पांडु पिंडारा गांव के महाभारत
कालीन पिंडतारक तीर्थ के तालाब को ब्रहमसरोवर जैसा विकसित करने की मांग
मुख्यमंत्री से की जाएगी।
------------------------------------
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने रेलमंत्रालय से कहा है कि सिख
श्रद्धालुओं के लिये फिरोजपुर और गंगानगर से सचखंउ नंदेड़ साहब के दर्षानों के
लिये गरीबरथ रेलगाड़ियां चलाई जायें। रेल मंत्री सुश्री बैनर्जी को लिखे पत्र में श्रीमती
सोनी ने कहा है कि यद्यपि अमृतसर और गंगानगर से एक एक गाड़ी नांदेड़ साहब के
लिये चल रही है पर वह अपमरित है। उन्होंने गुरूद्वारे द्वारा किया गया निवेदन भी रेल
मंत्रालय को भेजा है।
------------------------------------
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिल कर
सिपाही से उपनिरीक्षक पद के पुलिस कर्मियों के लिए ऑनलाईन प्रषिक्षण कार्यक्रम
बनाया है और इसका क्रियान्वयन मधुबन में होगा। पांच दिन के प्रषिक्षण कार्यक्रम को 6
मोडूयल में बांटा गया है। जो दो चरणों में पूरा होगा। इस दौरान ऑडियों वीडियों
तकनीक से प्रषिक्षक विषेषज्ञों से विचार विमर्ष भी कर सकेगे। कार्यक्रम षुभारंभ इग्नू के
दिल्ली स्थित कनवेषन सैंटर में पूर्व मुख्य न्यायाधीष के जी बालकृष्ण कल करेंगे।
------------------------------------
राज्य सरकार ने इच्छुक प्रवासियों को देष विदेष की जानकारी देने के लिये विदेष
रोजगार ब्यूरों के कार्यलय में एक प्रवासी संसाधन केंद्र स्थापित किया हैं हरियाणा
रोजगार कार्यलय ने खाड़ी देषों में 97 वें उम्मीदवारों को रोजगार दिया है और 101 को
ब्यूरों के माध्यम से उच्चतर षिक्षा हेतु विभिन्न देषों में भेजा हैं एक सरकारी प्रवक्ता ने
बताया कि राज्य अब तक 16 रोजगार मेले लगाये गये जिनके जरिये विभाग साढ़े चार
हजार उम्मीदवारों को प्राईवेट सैक्टर में और ढाई हजार अन्य को रोजगार दे सका है।
------------------------------------
फतेहाबाद में सैक्टर चार पांच व सात ए के विरोध में किसान समिति का घरना आज 14
वें दिन भी जारी रहा । धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि सरकार को अपनी
अधिग्रहण नीति में बदलाव कर इसे पंजाब की नीति जैसी बनाना चाहिये और अधिग्रहण
बाजा भाव से होना चाहिये तथा जो किसान अपनी जमीन नही देना चाहतें उनका
अधिग्रहा नही होना चाहिये। प्रदर्षनकारी सिरसा से सांसद अषोक तंवर से भी मिले
जिन्होंने उन्हें समस्या के हल का आष्वासन दिया है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा की अध्यक्षता में चार फरवरी को चंडीगढ़ में हरियाणा
मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
उधर हरियाणा के मंत्रियों और संसदीय सचिवों जिन्होंने हाल में ष्षपथ ली है को
हरियाणा सिविल सचिवालय में कार्यालय कक्ष आवंटित कर दिये गये है।
------------------------------------
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के हिसार स्थित केंद्रीय भेंस अनुसंधान संस्थान के 26 वें
स्थापना दिवस के मौके पर कल से एक भैंस मेले और दो दिवसीय संगोष्ठी का
आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय भैंस अनुसंधान संसथान किया जा रहा है। केंद्रय
भैंस अनुसंधान संस्थान के निदेषक डा आर के ोठी ने बताया है कि हरियाणा किसान
आयोग के चंयरमैन और भारतीय कृअि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेषक डा आर
एस परौदा इस संगोष्ठी और मेले का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में विष्व
की भैसों की उत्तम प्रजातियां मौजुद है और भैसों की गिनती के मामले में भरत पहले
नंबर पर है। भारत में इनकी बारह मुख्य प्रजातियां है जबकि अन्य प्रजातियां स्थानीय
महत्व की है। संगोषठी में देषभर से सौ विषेषज्ञ भाग लेंगे और इस दो दिवसीय
संगोषठी के आधार पर भैसों की नस्ल में सुधार की नीति तैयार की जाएगी।
------------------------------------
जयपुर स्थित थल सेना की दक्षिण पष्चिमी कमान द्वारा भिवानी के भीम स्टेडियम में
पांचवें 6 फरवरी को भव्य सैन्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारतीय सेना में
प्रयोग आने वाले आधुनिकतम हथियार प्रदर्षित होगे और सैनिकों द्वारा करतब व हवाई
षो भी लोगों को दिखाये जायेंगे। दक्षिण पष्चिम कमान के कर्तव्य विमादव ने भिवानी में
बताया कि मेले का उद्देष्य युवाओं में सेना के प्रति आर्कषण जगाना है। मेले में पूर्व
सैनिकों, विधायकों और विकलांग सैनिकों को सम्मानित भी किया जायगा। मेले में
स्वास्थ्य षिविर भी होगा। जहॉ आम नागरिक जांच या विभिन्न टूट आदि करा सकेंगे।
------------------------------------
हरियाणा के लिये अलग अलग गुरूद्वारा प्रबंधसक कमेटी की मांग कर रहे सिख नेता
जगदीष सिंह झीडा ने 22 राज्यों की सिख संगतों समेत श्री अकाल तख्त साहेब अमृतसर
में अरदास करने के बाद सर्व प्रदेष गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की घोषणा की है।
श्री झीडा ने कहा कि सर्व प्रदेष गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरपरस्त दिल्ली सिख
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परम जीत सिंह सरना होगे। और वे खुद इस कमेटी
के अध्यक्ष होंगे । उन्होंने कहा कि यह संसथा पूर्णस्व से धार्मिक होगी। और गुरूद्वारों
की संभाल और धर्मप्रचार के लिये काम करेंगी। श्री झीडा ने कहा कि इस कमेटी के नेता
लोकसभा और विधानसंभा समेत कोई भी चुनाव नही लड़ेगे और इस कमेटी का
मुख्यालय गुरूद्वारा रकाब गंज साहब दिल्ली और उप कार्यालय चंडीगढ़ में होगा।
------------------------------------
यमुनानगर के गांव भेड़थल में आज सुबह किसान सर्वजीत सिंह ने घरेलु कलह के चलते
अपनी पत्नी व दो बेटों की गाली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत
में लेकर कार्रवाई षुरू कर दी है।
------------------------------------
राज्य औद्योगिक विकास निगम ने पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति के तहत गुड़गांव आई
एम टी रोज का मेव में आवसीय प्लाटों के आबंटन के लिए आवेदन मांगे है।
------------------------------------
प्रथम भारतीय राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हॉकी चैंपियनषिप में हरियाणा रेलवे से सात एक से
हार गया है। इस मुकाबले में उड़ीसा पंजाब को पांच तीन से हराकर तीसरे स्थन पर
रहा। मुकाबले कुल 24 टीमों के बीच हुये।
-----------------------------------
ऽ हरियाणा के विष्व प्रसिद्ध सूरज कुंड मेले का उद्घाटन कल केंद्रीय पर्यटन मंत्री
सुबोध कांत सहायक करेंगे।
ऽ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने रेलमंत्री को फिरोजपुर गंगानगर से सचखंड
हजूर साहब के लिये गरीब रथ रेलगाड़ियां चलाने को कहा है।
ऽ फतेहाबाद में सैक्टर चार पांच व सात ए के विरोध में किसान संघर्ष समिति का
धरना आज 14 वीें दिन भी जारी रहा।
ऽ हिसार में कल से षुरू हो रहे भैंस मेले और दो दिवसीय संगोषठी में भैंसों की
नस्ल सुधार पर चर्चा होगी।
सूरज कुंड मेले के रजत जयंती संसकरण का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत
सहाय कल सूरज कुंड में करेंगे। इस 15 दिवसीय 25 वें सूरज कुंउ मेले में आध्रप्रदेष
तीसरी बार थीम राज्य होगा और उजबे कप्तान यसहयोगी देष की भूमिका निभायेगा।
आध्रप्रदेष के पर्यटन मंत्री वट्टी वसंत कुमार तथा हरियाणा के पर्यटन मंत्री ओ पी जैन
ने बताया कि मेला स्थल आध्रप्रदेष के प्राकृतिक सौदर्य ऐतिहासिक भव्यता और प्रवेष से
सराबोर होगा।
------------------------------------
आयुवैदिक एवं यानूनी चिकित्सा बोर्ड के चेयरमैन डा संजय अत्री ने कहा है कि पांडू
पिंडारा तीर्थ पर षीघ्र ही एक आयुवैर्दिक उिस्पेंसरी स्थानीय की जायगी। जहॉ हर तरह
के रोगों का इलाज आयुवैदिक पद्धति से की 20 वी पुण्य स्मिृति में आयोजित यज्ञ में
पूर्णाद्धति के बाद अपने संबोधन में डा अत्री ने कहा कि पांडु पिंडारा गांव के महाभारत
कालीन पिंडतारक तीर्थ के तालाब को ब्रहमसरोवर जैसा विकसित करने की मांग
मुख्यमंत्री से की जाएगी।
------------------------------------
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने रेलमंत्रालय से कहा है कि सिख
श्रद्धालुओं के लिये फिरोजपुर और गंगानगर से सचखंउ नंदेड़ साहब के दर्षानों के
लिये गरीबरथ रेलगाड़ियां चलाई जायें। रेल मंत्री सुश्री बैनर्जी को लिखे पत्र में श्रीमती
सोनी ने कहा है कि यद्यपि अमृतसर और गंगानगर से एक एक गाड़ी नांदेड़ साहब के
लिये चल रही है पर वह अपमरित है। उन्होंने गुरूद्वारे द्वारा किया गया निवेदन भी रेल
मंत्रालय को भेजा है।
------------------------------------
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिल कर
सिपाही से उपनिरीक्षक पद के पुलिस कर्मियों के लिए ऑनलाईन प्रषिक्षण कार्यक्रम
बनाया है और इसका क्रियान्वयन मधुबन में होगा। पांच दिन के प्रषिक्षण कार्यक्रम को 6
मोडूयल में बांटा गया है। जो दो चरणों में पूरा होगा। इस दौरान ऑडियों वीडियों
तकनीक से प्रषिक्षक विषेषज्ञों से विचार विमर्ष भी कर सकेगे। कार्यक्रम षुभारंभ इग्नू के
दिल्ली स्थित कनवेषन सैंटर में पूर्व मुख्य न्यायाधीष के जी बालकृष्ण कल करेंगे।
------------------------------------
राज्य सरकार ने इच्छुक प्रवासियों को देष विदेष की जानकारी देने के लिये विदेष
रोजगार ब्यूरों के कार्यलय में एक प्रवासी संसाधन केंद्र स्थापित किया हैं हरियाणा
रोजगार कार्यलय ने खाड़ी देषों में 97 वें उम्मीदवारों को रोजगार दिया है और 101 को
ब्यूरों के माध्यम से उच्चतर षिक्षा हेतु विभिन्न देषों में भेजा हैं एक सरकारी प्रवक्ता ने
बताया कि राज्य अब तक 16 रोजगार मेले लगाये गये जिनके जरिये विभाग साढ़े चार
हजार उम्मीदवारों को प्राईवेट सैक्टर में और ढाई हजार अन्य को रोजगार दे सका है।
------------------------------------
फतेहाबाद में सैक्टर चार पांच व सात ए के विरोध में किसान समिति का घरना आज 14
वें दिन भी जारी रहा । धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि सरकार को अपनी
अधिग्रहण नीति में बदलाव कर इसे पंजाब की नीति जैसी बनाना चाहिये और अधिग्रहण
बाजा भाव से होना चाहिये तथा जो किसान अपनी जमीन नही देना चाहतें उनका
अधिग्रहा नही होना चाहिये। प्रदर्षनकारी सिरसा से सांसद अषोक तंवर से भी मिले
जिन्होंने उन्हें समस्या के हल का आष्वासन दिया है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा की अध्यक्षता में चार फरवरी को चंडीगढ़ में हरियाणा
मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
उधर हरियाणा के मंत्रियों और संसदीय सचिवों जिन्होंने हाल में ष्षपथ ली है को
हरियाणा सिविल सचिवालय में कार्यालय कक्ष आवंटित कर दिये गये है।
------------------------------------
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के हिसार स्थित केंद्रीय भेंस अनुसंधान संस्थान के 26 वें
स्थापना दिवस के मौके पर कल से एक भैंस मेले और दो दिवसीय संगोष्ठी का
आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय भैंस अनुसंधान संसथान किया जा रहा है। केंद्रय
भैंस अनुसंधान संस्थान के निदेषक डा आर के ोठी ने बताया है कि हरियाणा किसान
आयोग के चंयरमैन और भारतीय कृअि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेषक डा आर
एस परौदा इस संगोष्ठी और मेले का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में विष्व
की भैसों की उत्तम प्रजातियां मौजुद है और भैसों की गिनती के मामले में भरत पहले
नंबर पर है। भारत में इनकी बारह मुख्य प्रजातियां है जबकि अन्य प्रजातियां स्थानीय
महत्व की है। संगोषठी में देषभर से सौ विषेषज्ञ भाग लेंगे और इस दो दिवसीय
संगोषठी के आधार पर भैसों की नस्ल में सुधार की नीति तैयार की जाएगी।
------------------------------------
जयपुर स्थित थल सेना की दक्षिण पष्चिमी कमान द्वारा भिवानी के भीम स्टेडियम में
पांचवें 6 फरवरी को भव्य सैन्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारतीय सेना में
प्रयोग आने वाले आधुनिकतम हथियार प्रदर्षित होगे और सैनिकों द्वारा करतब व हवाई
षो भी लोगों को दिखाये जायेंगे। दक्षिण पष्चिम कमान के कर्तव्य विमादव ने भिवानी में
बताया कि मेले का उद्देष्य युवाओं में सेना के प्रति आर्कषण जगाना है। मेले में पूर्व
सैनिकों, विधायकों और विकलांग सैनिकों को सम्मानित भी किया जायगा। मेले में
स्वास्थ्य षिविर भी होगा। जहॉ आम नागरिक जांच या विभिन्न टूट आदि करा सकेंगे।
------------------------------------
हरियाणा के लिये अलग अलग गुरूद्वारा प्रबंधसक कमेटी की मांग कर रहे सिख नेता
जगदीष सिंह झीडा ने 22 राज्यों की सिख संगतों समेत श्री अकाल तख्त साहेब अमृतसर
में अरदास करने के बाद सर्व प्रदेष गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की घोषणा की है।
श्री झीडा ने कहा कि सर्व प्रदेष गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरपरस्त दिल्ली सिख
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परम जीत सिंह सरना होगे। और वे खुद इस कमेटी
के अध्यक्ष होंगे । उन्होंने कहा कि यह संसथा पूर्णस्व से धार्मिक होगी। और गुरूद्वारों
की संभाल और धर्मप्रचार के लिये काम करेंगी। श्री झीडा ने कहा कि इस कमेटी के नेता
लोकसभा और विधानसंभा समेत कोई भी चुनाव नही लड़ेगे और इस कमेटी का
मुख्यालय गुरूद्वारा रकाब गंज साहब दिल्ली और उप कार्यालय चंडीगढ़ में होगा।
------------------------------------
यमुनानगर के गांव भेड़थल में आज सुबह किसान सर्वजीत सिंह ने घरेलु कलह के चलते
अपनी पत्नी व दो बेटों की गाली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत
में लेकर कार्रवाई षुरू कर दी है।
------------------------------------
राज्य औद्योगिक विकास निगम ने पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति के तहत गुड़गांव आई
एम टी रोज का मेव में आवसीय प्लाटों के आबंटन के लिए आवेदन मांगे है।
------------------------------------
प्रथम भारतीय राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हॉकी चैंपियनषिप में हरियाणा रेलवे से सात एक से
हार गया है। इस मुकाबले में उड़ीसा पंजाब को पांच तीन से हराकर तीसरे स्थन पर
रहा। मुकाबले कुल 24 टीमों के बीच हुये।
-----------------------------------
No comments:
Post a Comment