Loading

01 February 2011

दोपहर समाचार ०१.०२.२०११


  • प्रधानमंत्री ने कहा- माओवादी उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच अधिक सहयोग की जरूरत।
  • असम विधानसभा का बजट सत्र हंगामें से शुरू। विपक्षी दलों ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डाली।
  • मिस्र में काहिरा और सिकंदरिया में लाखों लोगों का प्रदर्शन। सेना का प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग न करने का फैसला।
  • मिस्र में हालात को देखते हुए, स्वेज नहर के रास्ते तेल आपूर्ति में बाधा की आशंका से कच्चे तेल के दाम १०० डॉलर प्रति बैरल से ऊपर।
  • बम्बई शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रूख।
  • सोमदेव देव बर्मन ए.टी.पी टेनिस दक्षिण अफ्रीकी ओपन के दूसरे दौर में।
-------------

प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति स्थिर है लेकिन माओवादी उग्रवाद, सीमापार से आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा अब भी सुरक्षाबलों और समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैें।आज नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने उग्रवाद से निपटने के लिए केन्द्रीय और राज्यों के बलों के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया।

माओवादी उग्रवाद से निपटने के लिए केंद्र और राज्य बलों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। मैं इस सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियानों को बढ़ाने पर विचार करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और साम्प्रदायिक हिंसा से निपटने के प्रयासों में कोई ढील नहीं दी जा सकती। उन्होंने पुलिस और नागरिकों के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए सामुदायिक निगरानी बढ़ाने का सुझाव भी दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि माओवादी हिंसा से प्रभावित राज्यों में स्थानीय विकास के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं।

माओवादी उग्रवाद से निपटने के लिए केंद्र और राज्य बलों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। मैं इस सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियानों को बढ़ाने पर विचार करें।

पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री ने फिर कहा कि सरकार उन सभी गुटों से बातचीत करने को तैयार है जो हिंसा छोड़ देंगे।

जम्मू-कश्मीर में हाल के आन्दोलन में युवाओं के मारे जाने पर खेद व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के आन्दोलन से हिंसा का कुचक्र शुरू हुआ।

जम्मू कश्मीर में हाल के आंदोलन में सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक संयम बरते जाने के बावजूद युवाओं का मारा जाना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। एक हजार ५०० से भी अधिक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के दौरे और उसके बाद सरकार के आठ सूती कार्यक्रम की घोषणा और कई सहाकरात्मक पहलों से घाटी में स्थिति सुधरी हो।

इस अवसर पर गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने कहा कि हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पूर्वोत्तर की स्थिति में भी काफी परिवर्तन हुआ और वहां पिछले कई वर्षों बाद हिंसा में बहुत कमी देखी गई।


-------------

गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि पिछले वर्ष सितम्बर में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के चयन के लिए आयोजित बैठक में चयन समिति ने श्री पी जे थॉमस के खिलाफ पॉमोलिन आयात मामले के बारे में चर्चा की थी। श्री चिदम्बरम ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस पद पर श्री थॉमस की नियुक्ति से पहले उनके खिलाफ एक मामला विचाराधीन होने की चर्चा समिति में हुई थी। गृहमंत्री ने बताया कि चर्चा के दौरान समिति को बताया गया था कि मामला दर्ज था, लेकिन दिसम्बर १९९९ से मई २००४ तक एनडीए सरकार ने और उसके बाद यूपीए सरकार ने उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि २००७ से २००८ के बीच जब उच्चतम न्यायालय ने मुकदमे की सुनवाई रोक दी, तो केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने मान लिया कि श्री थॉमस के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता। उसके बाद सरकार में सचिव पद पर नियुक्ति के लिए सतर्कता स्वीकृति दे दी गई।


-------------

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर श्री पी वी थॉमस की नियुक्ति के मामले में वे उच्चतम न्यायालय में कोई हलफनामा दाखिल नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के इस बयान के बाद सरकार के साथ तथ्यों पर कोई विवाद नहीं रह गया है।

चयन समिति में प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री और विपक्ष के नेता शामिल थे।


-------------

उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर टू जी स्पैक्ट्रम के लाइसेंस रद्द नहीं किये जा सकते। इस बारे में सरकार का कोई भी फैसला न्यायालय में विचाराधीन याचिकाओं के परिणामों से संचालित होगा। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने आज कहा कि याचिका दायर होने के बाद सरकार जो भी कदम उठाती है, वह याचिका के परिणाम से संचालित होता है।

न्यायालय ने ये स्पष्टीकरण एक गैर सरकारी संगठन सैन्टर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। याचिका में सरकार को ये निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि उन दूरसंचार कंपनियों के लाइसेंस नियमित न किये जाएं, जो निश्चित समय के भीतर सेवा शुरू करने की शर्त पूरी नहीं कर सकीं।


-------------

सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय को बताया कि रतन टाटा और कार्पोरेट लॉबिस्ट नीरा रॉडिया के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत को लीक करने के मामले को बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है और उसकी जांच का आदेश दिया जा चुका है।

न्यायालय में दाखिल शपथ पत्र में सरकार ने रतन टाटा के इस आरोप से इंकार किया कि इस मामले में दायर उनकी याचिका पर सरकार ढीला रवैया अपना रही है।


-------------

संसद का बजट सत्र २१ फरवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। रेल बजट २५ फरवरी को और आम बजट २८ फरवरी को पेश किया जायेगा। यह सत्र दो महीने चलेगा। दोनों सदनों में १६ मार्च से चार अप्रैल तक अवकाश रहेगा। इस दौरान स्थाई समितियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों पर विचार कर सकेंगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने टू जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर संसद में गतिरोध दूर करने के लिए बजट सत्र से पहले ८ फरवरी को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध के कारण ज्यादा कामकाज नहीं हो सका था।


-------------

असम विधानसभा का दो सप्ताह का बजट अधिवेशन आज दिसपुर में शोरशराबे के साथ शुरू हुआ। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने खबर दी है कि राज्यपाल जे० बी० पटनायक ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया असम गण परिषद और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य तरूण गोगोई सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच आ गए। उनका आरोप था कि सरकार आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने और भ्रष्टाचार रोकने में विफल रही है। शोर शराबे के बीच राज्यपाल ४९ पृष्ठों के अपने भाषण का केवल पहला और आखिरी पैरा ही पढ़ सके। शोर शराबे के बीच मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने २०११-१२ वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए ११ हजार सात सौ ४१ करोड़ रूपये की अनुदान मांगे पेश कीं। श्री गोगोई ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में राज्य की वित्तीय स्थिति में काफी सुधार हुआ है।


-------------

बिहार सरकार ने राज्य में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सुरक्षा कड़ी करने का फैसला किया है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि नई व्यवस्था के तहत हर मंत्री की सुरक्षा के लिए १६ पुलिसकर्मी दिये जायेंगे जबकि सांसदों और विधायकों को तीन-तीन अंगरक्षक मिलेंगे। पूर्णिया के भाजपा विधायक राजकिशोर केशरी की पिछले महीने हुई हत्या के मद्देनजर ये कदम उठाये गए हैं।

-------------

सरकार ने मुम्बई गोदी में भारतीय जहाज आई एन एस विंध्यागिरि और साइप्रस के ध्वज वाले मालवाहक जहाज एम वी नोर्डलेक के बीच टक्कर की जांच के आदेश दे दिये हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि जहाज को नौसेना की गोदी में सुरक्षित पहुंचा दिया गया।

विदेशी मालवाहक जहाज नोर्डलेक से टकराने के बाद लगी भीषण आग की वजह से लड़ाकू जहाज विंध्यागिरी को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। नौ सेना के अधिकारियों के मुताबिक टकराव के साथ विंध्यागिरी को मुंबई के बंदरगाह पर लाया गया है और लंगर से बांध दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पानी का बहाव कम होने की वजह से यह जहाज पूरी तरह नहीं डूब सकता। नौ सेना के अधिकारियों की शिकायत के चलते येलो गेट पुलिस स्टेशन में विदेशी मालवाह जहाज, नोर्डलेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, तथा इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी भी तरह की हानि नहीं हुई है और न ही तेल रिसाव की खबर है। डिफेंस के प्रवक्ता मनोहर नाम्बियार ने यह भी बताया है कि इस घटना से जहाजों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है।


-------------

मिस्र के काहिरा और सिकंदरिया शहर में आज हुस्नी मुबारक सरकार के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे १० लाख लोगों का कूच कहा जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग न करने का फैसला किया गया है।

१० लाख लोगों का कूच और सेना द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग से इंकार के वायदे को राष्ट्रपति मुबारक के शासनकाल के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों का महत्वपूर्ण प्रभाव माना जा रहा है। जिनकी शुरूआत राजनीतिक सहभागिता की कमी, मुद्रास्फीति, बढ़ती बेरोजगारी, आय में बढ़ती खाई और भ्रष्टाचार के कारण हुई सरकार सुधारों का वायदा और विपक्ष से बातचीत का आश्वासन देकर लोगों को शांत करने का प्रयास कर रही है। लेकिन इसका कोई असर दिर्खा नहीं देता। देश में स्कूल, कार्यालय, स्टॉक एक्सचेंज द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है, इंटरनेट ठप्प है, और मोबाइल सेवाएं पूरी तरह प्रभावित है। मिस्र की घटना का आर्थिक प्रभाव क्षेत्र के अन्य देशों और बाहर भी महसूस किया जा रहा है, क्योंकि क्षेत्र स्टॉक एक्सचेंजों में गिरावट आई है और स्वेज नहर से प्रेट्रोलियम की आपूर्ति बाधा की आशंका से तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

नवनियुक्त उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान ने कहा है कि राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने उन्हें संवैधानिक सुधारों के लिए सभी राजनीतिक दलों से बातचीत शुरू करने को कहा है। कल श्री मुबारक ने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा की थी।

उधर, मिस्र के निकट सहयोगी अमरीका ने इस संकट को सुलझाने के लिए श्री मुबारक से और उपाय करने को कहा है। राष्ट्रपति ओबामा ने यह भी कहा है कि अमरीका, मिस्र की जनता की आकांक्षाएं पूरा करने वाली नई सरकार को सत्ता के सुचारू हस्तांतरण का समर्थन करेगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी कहा है कि मिस्र सरकार जनता के मौलिक तथा मानवाधिकारों का सम्मान करे।

कई देश अपने नागरिकों को मिस्र से निकाल रहे हैं। अमरीका ने भी अपने दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को निकालने को कहा है। पांच सौ से अधिक भारतीय मिस्र से स्वदेश लौट चुके हैं। काहिरा में भारतीय दूतावास ने मिस्र में रह रहे भारतीयों के लिए २४ घंटे चलने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है। इसके नम्बर हैं -

० ० २ ० २ २ ७ ३ ६ ० ५ ५ ६

० ० २ ० २ २ ७ ३ ५ ६ १ ६ ८

० ० २ ० २ २ ७ ३ ६ ० ० ५ २

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि अगर जरूरी न हो तो वे मिस्र न जाएं।


-------------

कई अरब देशों में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की ब्रसेल्स में कल तीसरी बैठक हुई। यूरोपीय विदेश मंत्री ट्यूनिशिया और मिस्र के बाद अलजीरिया, यमन और जोर्डन जैसे देशों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को लेकर एक साझा रूख अख्तियार करना चाहते हैं।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने इन देशों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के जरिए बदलाव की अपील की है।


-------------

रूस ने कहा है कि भारत उसका विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदार बना रहेगा। रूस के उप प्रधानमंत्री सर्गेई इवानोव ने मास्को में भारत रूस व्यापारिक बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुख्य सचिव टी के ए नायर रूस के तीन दिन के दौरे पर गए हैं। श्री इवानोव ने कहा कि भारत के साथ साझेदारी भरोसे पर आधारित है और रूस भारत को हर तरह की संवेदनशील जानकारी देने को तैयार रहा है।


-------------


राष्ट्रपति ने कहा है कि भारतीय तटरक्षक बल ने हमेशा पूरे समर्पण और कौशल से अपने कर्तव्यों का पालन किया है। बल के ३४वें स्थापना दिवस पर अपने संदेश में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि देश की समुद्री सीमा और तटों की सुरक्षा के लिए ये बल पिछले लगभग तीन दशकों से उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बल के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि सरकार तटरक्षक बल को सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि भारतीय तटरक्षक बल जल्दी ही हिंद महासागर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने लगेगा।


-------------


राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं की जांच कर रही शुंगलू समिति ने कहा है कि वह २८ हजार करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों की जांच कर रही है और इसमें समय लगेगा। लेकिन समिति के अध्यक्ष शुंगलू ने कल प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत अपनी अंतरिम रिपोर्ट का कोई ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। समिति ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार दिये जाने के मामले में अनियमितताओं पर कल अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।


-------------

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकारों के बारे में प्रस्तुत शुंगलू कमेटी की पहली रिपोर्ट के निष्कर्षों पर गंभीर रूख अपनाया है। मंत्रिमंडल सचिवालय को दी गयी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय को एक हफ्ते के अंदर ये बताने के लिए कहा गया है कि इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है। प्रसारण अधिकार देने में अनियमितता के कारण प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस लाली पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं।


------------


१९७१ बैच के आई ए एस अधिकारी बी एस लाली पर ब्रिटेन की फर्म एस आई एस लाइव को राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार देने में अनियमितता बरतने का आरोप है।


-------------

केन्द्रीय युवा और खेल मंत्री अजय माकन ने पंजा कुश्ती खिलाड़ी जोबी मैथ्यू के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से दो लाख रूपये की अनुदान सहायता स्वीकृत की है। जोबी मैथ्यू हड्डियों से लाचार होने के बावजूद १९६४ से २०१० तक पंजा लड़ाने के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कई पदक जीत चुके हैं।


-------------

देश के निर्यात में पिछले वर्ष दिसम्बर में इससे पहले के साल की इसी अवधि के मुकाबले ३६ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्बर तक कुल निर्यात इससे पहले के वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले साढे २९ प्रतिशत बढ़ा। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल से दिसम्बर तक कुल आयात में १९ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।


-------------


बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज संवेदी सूचकांक में करीब १२५ अंकों की वृद्धि हुई लेकिन कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेन्सेक्स में ८२५ अंकों की गिरावट आई है। अब से कुछ देर पहले यह ३०० अंक की गिरावट के साथ १८ हजार २७ पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ९५ अंक गिरकर ५ हजार ४१० पर आ गया।

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ८४ पैसे बोली गयी।

उधर मिस्र में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनज+र एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम एक सौ डॉलर प्रति बैरल को पार कर गए।


-------------

महाराष्ट्र में तेल माफिया पर कार्रवाई के तहत नागपुर के पास राजुरवाड़ी में छापे मारने गये पुलिस दल पर आज पत्थरबाजी की गई। कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फैंके और उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। समझा जाता है कि पत्थर फैंकने वाले स्थानीय मिलावटखोर थे। २५ जनवरी को मनमाड़ में मालेगांव के अपर जिलाधीश यशवंत सोनावणे की बर्बर हत्या के बाद महाराष्ट्र में तेल में मिलावट करने वालों पर छापे मारे जा रहे हैं।


-------------

कश्मीर घाटी में सोपोर के मुस्लिम पीर इलाके में कल शाम अज्ञात उग्रवादियों ने दो बहनों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने दोनों लड़कियों को उनके घर से उठाया और पड़ोस के मोहल्ले में ले जाकर गोली मार दी। घटना की छानबीन चल रही है।


-------------

ओड़िशा का जनजातीय बहुल कंधमाल जिला आज ओड़िशा में विकास की मिसाल बनता जा रहा है। २००८ में ये जिला स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद भड़के साम्प्रदायिक दंगों के कारण देश विदेश की सुर्खियों में रहा। अनेक राजनीतिक नेताओं ने इसे मानव समाज के लिए शर्मनाम बताया है।

लेकिन आज कंधमाल जिले की गिनती केन्द्रीय सहायता से चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अभिनव उपयोग और उन पर अमल के मामले में देश के पहले दस जिलों में हो रही है। ओड़िशा में ये अव्वल नम्बर पर है।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तीन सदस्यों के दल ने हाल ही में कंधमाल जिले के तुमुदीबंध, बालीगुड़ा, खजूरीपाड़ा और के नुआगांव खण्डों का दौरा किया। वे जातीय असंतोष के बावजूद जिले में हुए काम से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए कामों का जायजा लिया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इस जिले में एक लाख पचास हजार ९२२ परिवारों के एक लाख उन्नचास हजार ९२२ लोगों को रोजगार कार्ड मिले।


-------------

जोहन्सबर्ग में ए टी पी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के सोमदेव देवबर्मन दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। कल अपने पहले मैच में उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी रेवन क्लासेन को छह-चार, छह-तीन से हराया। सोमदेव पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।


-------------


मध्यप्रदेश के खजुराहो में विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव आज शाम शुरू हो रहा है। हमारे भोपाल संवाद्दाता ने खबर दी है कि राज्य के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सप्ताह भर के इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे।

देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक खजुराहों नृत्य महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय नृत्यों के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया जाएगा। जाने-माने कलाकार दुनियाभर से आए नृत्य प्रेमियों के बीच ओडिशी, कथक, भरतनाट्यम, मोहनी अट्टम, कुचीपुडी और कथककली नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे। समारोह का शुभारंभ आज शाम खजुराहों के जगमगाते मंदिर की पृष्ठभूमि में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी बेटियों की ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति के साथ होगा। खजुराहों नृत्य का आयोजन हर वर्ष मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग और उस्ताद अलादीन खान संगीत और कला अकादमी द्वारा किया जाता है।


-------------

जम्मू कश्मीर में ४० दिन का चिल्लकलां कल खत्म हो गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज से अगले २० दिन तक चलने वाला चिल्ले खुर्ज शुरू हो गया है।

कश्मीर घाटी में पिछले चालीस रोज से जारी चिल्लकला सरतरी मौसम का कल आखिर दिन था और आज से यहां अगले २० रोज तक जारी रहने वाला चिले खुर्ज और फिर दस रोज तक चलने वाला चिलेबच का मौसम आरंभ हो जाता है। ३० दिसंबर से लेकर ३१ जनवरी तक चलने वाला चिले क्लान में घाटी के लोग कड़ाके की ठंड और सख्त सर्द हवाओं की वजह से कई समस्याओं में पड़ जाते हैं। अगले ३० रोज तक जारी रहने वाले मौसम में सख्त ठंड से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले ३० रोज में भी घाटी में भारी हिमपात या बारिश हो सकती है।


-------------


संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने महान स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय रणबीर सिंह की स्मृति में आज एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। स्वर्गीय रणबीर सिंह संविधान सभा के सदस्य थे। स्वाधीनता संग्राम के दौरान वे कई बार जेल गये। श्री सिब्बल ने नई दिल्ली में एक समारोह में पहला डाक टिकट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेन्दर सिंह हुड्डा, केन्द्रीय राज्यमंत्री सर्वश्री गुरदास कामथ और सचिन पायलेट भी उपस्थित थे।


-------------


और अब एक चेतावनी उन लोगों के लिए जो राष्ट्रीय महत्व के ऐतिहासिक स्मारकों को अपने क्षणिक सुख के लिए गंदा करने से नहीं चूकते।

सरकार ने देश में राष्ट्रीय महत्व के ऐतिहासिक स्मारकों का दुरूपयोग रोकने के लिए कदम उठाये हैं। सांस्कृतिक मंत्रालय के अनुसार ऐतिहासिक स्मारकों को गंदा करने पर प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल कानून के तहत सजा तीन महीने की कैद से बढ़ाकर दो वर्ष और जुर्माना पांच हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपया कर दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने संवेदनशील ऐतिहासिक स्थानों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्राइवेट गार्ड भी नियुक्त किए हैं।


-------------


बांग्लादेश के सतखीरा जिले में अपनी सजा पूरी कर लेने के बावजूद कम से कम ५९ भारतीय नागरिक कैद हैं। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। यह जानकारी ढाका में कल एक मीडिया रिपोर्ट में दी गयी।

इन भारतीयों की गिरफ्‌तारी सीमावर्ती इलाकों से तस्करी या हथियारों के अवैध धंधे के कारण हुई थी तथा स्थानीय अदालतों द्वारा इनकी सुनवाई पूरी कर सजा सुनाई गयी थी। रिपोर्ट के अनुसार जेल प्रशासन ने कई बार इन्हें भारत वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।


-------------


अमरीका में फ्‌लोरिडा की एक संघीय अदालत ने २०१० में पारित स्वास्थ्य सेवा सुधार विधेयक को असंवैधानिक घोषित कर दिया है। न्यायमूर्ति रोजर विन्सन ने २६ राज्यों की याचिका पर व्यवस्था दी कि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी न खरीदने पर दण्ड का प्रावधान व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करता है। इस विधेयक के संवैधानिक प्रमाणिकता पर फैसला लेने वाले न्यायमूर्ति विन्सन चौथे न्यायाधीश हैं। उनसे पहले दो न्यायाधीश इसे उचित ठहरा चुके हैं लेकिन वर्जिनिया में एक न्यायाधीश ने इसे अनुचित ठहराया था। अमरीकी न्याय विभाग इसके खिलाफ अपील करने वाला है।


-------------

 
1400 HRS

  01 FEBRUARY, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister calls for greater coordination between Centre and States to combat Left-wing extremism and terrorism. 
  • Budget Session of the Assam Legislative Assembly begins on a stormy note; Opposition disrupts Governor's speech protesting against price rise and corruption. 
  • In Egypt, a march of a million people organised in Cairo and Alexandria; Army assures the protesters that it will not use force the protesters.
  • World oil prices rise above  100 dollars a barrel  on fears of disruption  of supply flows through the strategic Suez Canal in view of the  turmoil in Egypt.
  • Sensex slips more than 200 points in afternoon trade.
  • And in tennis Somdev Devvarman enters second round of the ATP South African Open.
    ||<><><>||
    The Prime minister has cautioned that though the internal security situation in the country remains stable, left wing extremism, cross border terrorism, religious fundamentalism and ethnic violence remains the greatest challenge before the security forces and the society. Dr. Manmohan Singh also emphasized the need for a greater coordination of responses and resources between the central and state forces to combat the menace.
    Dr. Singh reiterated that there can be no let up in efforts to combat terrorism and communal violence in the country. Inaugurating the Chief Ministers' Conference on internal security in New Delhi today, he also mooted a new strategy on community policing to bridge the trust gap between police and citizens. 
    Expressing concern over the increased number of casualties among civilians due to left wing extremism, he said Chhattisgarh, Bihar, West Bengal and Jharkhand continue to be a cause for concern in view of the level of violence. He called the problems in Orissa and Maharashtra quite serious. Expressing satisfaction over a steep fall in the number of terror attacks, with only two incidents at Pune and Varanasi, Dr. Singh emphasized importance of being constantly vigilant.
    On security situation in the North-Eastern states of the country, the Prime Minister reiterated the commitment of the government for dialogue with one and all if the outfits abjure violence. Regretting the death of young people in Jammu and Kashmir in the recent agitation, the Prime Minister opined the form of agitation generated a vicious cycle of violence.

    On securing the borders, Dr. Singh said that the work on the integrated Check Posts at Attari, Raxaul and Jogbani is progressing well. The coastal security initiative gathered good momentum in 2010 with 71 out of 73 coastal police stations being made operational. He said a total of 183 interceptor boats have been delivered. Substantial funds have also been given to Arunachal Pradesh for development of border areas.
    Addressing the inaugural function, the Home Minister Mr. P. Chidambaram said there is significant improvement in the situation in Jammu and Kashmir in recent months. He asserted that the north east witnessed a dramatic change in last year with lowest level of violence in many years.
    ||<><><>||
    The Shunglu committee today said that the projects pertaining to the Commonwealth Games under investigation are worth 28,000 crore rupees and time was required to probe them.   Mr.V K Shunglu, however, declined to share details of the interim report on alleged irregularities in awarding broadcasting rights during Games which was submitted to the Prime Minister Office yesterday.   The term of the panel has been extended till 31st of March   to submit its full report. The Committee was set up by Prime Minister Manmohan Singh on 25th October last year and was asked to submit its findings on financial and managerial lapses within three months. The committee has collected documents related to CWG projects from different Central and State Government Departments.
    Former Secretary, Department of Personnel and Training, Shantanu Consul, is also a member of the panel. Besides, the CBI has registered four FIRs naming some of the close aides of Organizing Committee Chairman Suresh Kalmadi for alleged criminal conspiracy and financial irregularities in executing the contracts.
    The CBI has also questioned Kalmadi and OC Secretary General Lalit Bhanot among others in connection with the cases.
    ||<><><>||
    The Prime Minister Dr Manmohan Singh has taken a serious view of the findings of the first report of the Shunglu Committee on Host Broadcasting in the Commonwealth Games. The report  has been forwarded to the  Cabinet secretary and is now under examination. AIR Correspondent quoting official sources reports, the Cabinet Secretary has been asked to submit his report within a week for future action. B. S. Lalli has already been suspended as chief executive officer of Prasar Bharti by the Government. Lalli, a 1971-batch IAS officer, is facing allegations of irregularities in the  deal struck by the public broadcasting body which included the controversial decision to give the contract for broadcast of the Games to a UK-based firm SIS Live.
    ||<><><>||
    The week-long Budget Session of the Assam Legislative Assembly began at Dispur this morning on a stormy note. AIR Guwahati Correspondent reports that as soon as the Governor J. B. Patnaik started his customary speech, the Opposition parties, led by the Asom Gana Parishad and BJP rushed to the Well of the House shouting slogans against the Tarun Gogoi-led Government for its alleged failure to control price rise of essential items and corruption in several departments. Amidst bedlam, the Governor could read only the first and the last paragraphs of his 49-page speech. The Governor said there has been a significant improvement in the law and order situation in the State. He said an atmosphere of hope prevails for permanent peace in the State with several militant outfits, including banned ULFA and NDFB coming forward to the negotiating table with the Government. Amidst the din, the Chief Minister Tarun Gogoi, who is also holding the Finance portfolio, presented interim annual financial statements and the demand for Vote on Account Grant to the tune of eleven thousand seven hundred forty one crore rupees for the first four months of the 2011-2012 financial year beginning from first April. Mr. Gogoi said the financial position of the State improved remarkably during the ruling of the present Congress-led Government. As many as ten Government Bills were introduced in the House on the opening day today. The House later observed one minute silence condoling the death of several prominent personalities of the Country, including Bharat Ratna Bhimsen Joshi.
    ||<><><>||
    On the eighth day of demonstrations a march by a million people the Million People march has been organised in Cairo and Alexandria as army has given assurrance that it will not use force against the protesters and respects the legitimate rights of the people. Earlier, President Hosni Mubarak announced a new cabinet last evening  in which Interior Minister Habib al-Adly has been replaced by Mahmud Wagdi while Samir Mohammad Radwan replaces Youssef Boutros-Ghali as Finance Minister.
    Meanwhile, new Vice President Omar Suleiman said Mr Mubarak had asked him to open a dialogue with all political parties on constitutional reform. Earlier, President Hosni Mubarak announced a new cabinet last evening in which Interior Minister Habib al-Adly has been replaced by Mahmud Wagdi while Samir Mohammad Radwan replaces Youssef Boutros-Ghali as finance minister. Foreign Minister Ahmed Aboul Gheit and Defence Minister Gen Mohamed Hussein Tantawi - who also becomes deputy PM - both are keeping their posts. A key ally of Egypt, Washington called on Mr. Mubarak to do more to defuse the crisis, with President Barack Obama voicing support for an orderly transition to a government that is responsive to the aspirations of the Egyptian people. UN chief Ban Ki-moon also called on the Egyptian government to respect fundamental freedoms and human rights.

    Million people march and Army’s announcement that it will not use force against peaceful demonstrators is seen as a pivotal point for President Mubarak’s regime against whom the demonstrations triggered due to lack of political participation, high inflation, growing unemployment, wealth gap and corruption. The government is trying to convince people with promises of reforms and dialogue with opposition groups but it appear to have created little excitement among protestors. Offices, Schools, Stock exchange and Business Establishments remain closed, internet is down and mobile services affected across the country. The economic effects of Egypt have been experienced in the area and beyond as stock markets in several countries in the region have tumbled and oil prices are rising due to fear that the flow of oil through the Suez Canal could be affected.
    Amid chaos and lawlessness, several foreign governments said they would evacuate their nationals, and the United States authorised the departure of embassy families. Two batches of Indian nationals consisting of more than 500 people have already reached India and Indian Embassy has set up 24 hours hotline to help Indians in Egypt.
    ||<><><>||
    The two month long Budget session of Parliament will begin on 21st of this month. It will strat with the President's address to the joint session of the two Houses. The Rail Budget is scheduled to be presented on 25th and the General Budget on 28th of this month.The Lok Sabha and Rajya Sabha be in recess from 16th of March to 4th of April. This will enable the Standing Committees to consider the Demands for Grants of Ministries and Departments.  Notifications to this effect have been issued by both the Lok Sabha and the Rajya Sabha Secretariats. AIR correspondent reports, ahead of the session, the Leader of the House in Lok Sabha, Mr. Pranab Mukherjee has convened a meeting of the opposition parties to break the logjam in Parliament on the 2G issue. The meeting is scheduled on 8th of this month. The winter session of Parliament could not transact much business due to stand off between the opposition and the government over the 2G issue.
    ||<><><>||
    The Supreme Court today made it clear that the CAG report cannot be the basis for cancellation of licenses for the 2G Spectrum and any decision taken by the government on the issue will be subject to the outcome of the petitions pending before it.  The remarks by the bench comprising Justices G S Singhvi and A K Ganguly came on the plea by an NGO the Centre for Public Interest Litigation which was seeking a direction to the government for restraining it from regularising the license of the telecom companies which failed to meet the roll-out obligations.
    NGO's counsel Prashant Bhushan said that the government was regularising the licenses of the companies by imposing penalties on the companies.
    ||<><><>||
    Government today told the Supreme Court that it is taking seriously the issue of leakage of conversation between Tata chief Ratan Tata and corporate lobbyist Niira Radia and  an inquiry has been ordered into it. The government filed an affidavit before the Supreme  Court in this regard. 
    ||<><><>||
    Senior BJP leader Sushma Swaraj today said she will not file an affidavit in the Supreme Court on the issue of appointment of Chief Vigilance Commissioner P.J.Thomas. She said, with Home Minister P Chidambaram stating that the Palmolein case against P J Thomas was discussed by the CVC selection panel,  there was no dispute on the facts with the government.
    ||<><><>||
    President Mrs Pratibha Devi Singh Patil has hailed the role of Coast Guard saying that they have always risen to the occasion and responded to their call of duty with dedication and professionalism. In her message on the 34th anniversary of Indian Coast Guard,  she said that the coast guard has been serving the nation in the last three decades by ensuring safety, security and protecting the long coastline and maritime boundaries of the country.   Vice President Dr Hamid Ansari while extending his greetings to all ranks of Coast Guard said that  they have been at the forefront of guarding the country's maritime borders with professional expertise and dedication.
     Prime Minister Dr Manmohan Singh in his message said that the Government is committed to provide the Coast Guard with necessary resources and tools to fulfill its role effectively.
    ||<><><>||
    The Communications and Information Technology minister Kapil Sibal today released a commemorative postal stamp in honour of the great freedom fighter late Ranbir Singh, a member of the India's Constituent Assembly. Mr Sibal presented the first stamp to the Congress President Mrs Sonia Gandhi at a function held in New Delhi. Ranbir Singh, a freedom fighter, Parliamentarian actively participated in the freedom struggle and was jailed several times.
    ||<><><>||
    The government has taken steps to check the misuse of protected monuments which have been declared to be of national importance in the country. The Ministry of Culture has enhanced penalty from three months imprisionment to two years  and the fine increased  from five thousand to one lakh rupees or both to discourage and contain defacement of the monuments. The Archaeological Survey of India has also deployed additional private guards at vulnerable monuments.
    ||<><><>||
    The country's exports grew by over 36 percent in December 2010 compared to the same month the previous year. The total exports from April to December last year grew by 29.5 percent compared to the same period in the previous year. According to an official release the total imports month of April to December last year grew by over 19 percent compared the to corresponding period last year. However the imports during the month of December fell by over 11 percent in 2010 compared to the previous year.
    ||<><><>||
    World oil prices stayed above  100 dollars a barrel in Asian trade today. This follows  fears that the escalating turmoil in Egypt will disrupt supply flows through the strategic Suez Canal.  Prices barrelled through the psychological threshold overnight for the first time since the 2008 economic crisis as protests in Egypt demanding the removal of President Hosni Mubarak mounted. Egypt is home to the vitally important Suez Canal, through which around 2.4 million barrels of oil is carried  in a day  roughly equivalent to the daily oil output of Iraq or Brazil. New York's main contract, light sweet crude for March delivery, was down 22 cents to   91.97 dollars per barrel. Brent North Sea crude for delivery in March fell 57 cents to   100 dollars 44 cents after touching 101 dollars 73 cents overnight, the highest level since October 2008.
    ||<><><>||
    Lifted by a firm trend in the regional bourses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 124 points higher, at 18,452, this morning. But the Sensex later erased all its early gains, to stand as much as 203 points, or 1.1 percent in the red, at 18,125, in volatile trade, a short while ago, as macro-economic concerns continued to hurt investor sentiment. The benchmark index has lost 825 points in the past four trading sessions.
    ||<><><>||
    The rupee strengthened by 6 paise to 45 rupees 84 paise against the US dollar in early trade. A firm opening in the equity markets and dollar weakness against the euro supported the rupee sentiment. The rupee had ended at a two-month low of 45 rupees 91 paise a dollar in the previous session.
    ||<><><>||
    In Maharashtra,  a police party was today attacked with stones when it had gone for conducting raids at Rajurwadi near Nagpur  as part of its ongoing crackdown on oil mafia.The incident took place  when a group of unidentified people, suspected to be local oil-adulterators, began pelting stones on the police team and damaged some of their vehicles. The situation was soon brought under control after police swung into action sending additional force to the site.No one was injured in the incident. The raids on oil adulteration mafia across Maharashtra were launched by authorities after the brutal killing of Malegaon Additional Collector Yashwant Sonawane in Manmad on January 25.
    ||<><><>||
    In Kashmir valley, unidentified militants killed two teenaged sisters in Muslimpeer area of Sopore town last evening.  Police said that the militants kidnapped the two girls from their house and fired at them in the neighbouring Mohlla.  Investigations have began into the incident.
    ||<><><>||
    The Bihar government has decided to tighten security for Ministers, MPs and legislators in the state. AIR Patna correspondent reports that under the  new provision,  each Minister would have 16 policemen for their security while MPs and legislators would now have three bodyguards each. The body guards would be on duty in three shifts to provide round-the-clock security. Visitors would also be frisked. These steps have been taken in view of the murder of Purnia BJP MLA Rajkishore Keshari last month.
    ||<><><>||
    The budget session of the Puducherry Assembly begins tomorrow with the customary address by the Lt. Governor,  Mr. Iqbal Singh. After this, the Chief Minister Mr. V.Vaithialingam will present the vote on account to earmark funds for the first few months in 2011-12. Elections are due in the Union Territory in the next couple of months.
    ||<><><>||
    Delhi woke up to a sunny morning today with the mercury settling at a normal level. The minimum was recorded at 8.1 degree Celsius, normal for this time and marginally down from yesterday's 8.2 degrees. The maximum was recorded at  22.1 degree Celsius yesterday. The weatherman has predicted shallow fog in the morning and partly cloudy sky later in the day tomorrow while the temperature will be between 8 and 22 degree Celsius.
    ||<><><>||
    Indian tennis ace Somdev Devvarman eased into the second round of the ATP South African Open. He registered a straight-set win over local hope Raven Klaasen in his opening match at Johannesburg.  The Indian faces a tough challenge from here on as his very next opponent could be third seed Serb Janko Tipsarevic, who would be squaring off against the Netherlands' Jesse Huta in his opening match. Somdev, who was a quarter-finalist in the event last year, relied on his powerful serve from the very beginning and did not offer a single break chance to his rival in the opening set.
    ||<><><>||
    Authorities in Australia have evacuated residents and tourists from the coastal areas of Queensland state as the flood-ravaged state braces for a massive tropical storm. Cyclone Yasi is expected to hit the Australian coast late tomorrow or early Thursday.
    ||<><><>||


No comments:

Post a Comment