Loading

01 February 2011

जनगणना जागरुकता रैलियां निकाली जाएगी


सिरसा, 01 फरवरी। आमजन में जनगणना के दूसरे दौर की जागरुकता पैदा करने के लिए आगामी 4 फरवरी को विभिन्न स्थानों से जनगणना जागरुकता रैलियां निकाली जाएगी।
    यह जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन ने बताया कि 4 फरवरी को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, खैरपूर से स्कूली बच्चों की रैली निकाली जाएगी जिसे वे स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रैली में 400 बच्चें भाग लेंगे। इसी प्रकार से 4 फरवरी को ही स्थानीय राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकेडरी स्कूल से रैली निकाली जाएगी जिसमें स्कूल के 200 से भी अधिक बच्चें भाग लेंगे। इस रैली को नगराधीश श्री एच.सी भाटिया झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये रैलियां शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरेंगी।
    उन्होंने कहा कि आगामी 9 फरवरी से 28 फरवरी तक जनगणना के कार्य में लगे प्रगणक घर-घर जाकर जनगणना का कार्य करेंगे। इसके बाद आगामी 1 मार्च से 5 मार्च तक जनगणना का रिवीजनल राउंड होगा। उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य के लिए सभी प्रगणकों व सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो आगामी 5 फरवरी तक पूरा हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment